UPSC Full Form In Hindi & English – UPSC Form Fill – UPSC Kya Hai?

इस पोस्ट मे आपको UPSC Full Form, UPSC Kya Hota Hai आदि के बारे मे जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलेगी। आप मे ले लगभग हर कोई UPSC के बारे मे जानते ही होगें।

पर यहीं मैने UPSC Ka Full Form के बारे मे बताया तो है ही, साथ मे UPSC का फॉर्म कैसे भरे तथा UPSC क्या होता है, इसके अंतर्गत कितनी परीक्षाएं होती है, इसके बारे मे सारी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई है, तो चलिए जानते है इनके बारे में।

UPSC Full Form In Hindi & English

Full Form OF UPSC English में “Union Public Service Commission” होता है तथा UPSC Ka Full Form Hindi में “संघ लोक सेवा आयोग” होता है। यह भारत सरकार में ग्रुप ए व ब ग्रेड की परीक्षाओं को करवाती है जिससे देश को IAS, IFS आदि मिलते है।

  • UPSC Full Form In Hindi–संघ लोक सेवा आयोग.
  • UPSC Full Form In English–Union Public Service Commission

UPSC Kya Hai In Hindi?

यूपीएससी को पहले PSC यानी लोक सेवा आयोग कहा जाता था, इसका निर्माण 1 अक्टूबर 1926 में किया गया था, जिसे आगे चलकर आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 में PSC को UPSC मे बदल दिया गया।

UPSC भारत सरकार द्वारा बनाई गई एजेंसी है तथा जिसका कार्य 24 विभिन्न सिविल सेवाओं में भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा NDA, IAS, ESE आदि जैसे कई अन्य एग्जाम का आयोजन करना है।

यूपीएससी आईएस, आईपीएस, एनडीए जैसे उच्च स्तर की पोस्ट की नौकरियों के लिे परीक्षा करवाता है। जिसके लिए Written Exams से लेकर अखीरी नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया UPSC द्वारा पूरी की जाती है।

अगर आप को भी भारत सरकार मे एक उच्च पद के साथ नौकरी करनी है तथा एक अधिकारी बनना है तो आपको UPSC Exam की तैयारी जरूर करनी चाहिए। इसमे आपको निरंतर प्रयास तथा मेहनत करनी होगी तभी आप एक अधिकारी बनने की ओर अग्रसर होंगे।

UPSC के कार्य

संविदान के Article 320 के अनुसार यूपीएससी के मुक्य कार्य को निम्नलिखित बिन्दु है-

  • संघ लोक सेवा आयोग का मुख्य कार्य Civil Services यानी IAS, IPS, IRS, IFS आदि सरकारी अधिकारी की भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन करवाती है।
  • सरकारी अधिकारी की नौकरियों में भर्ती परीक्षा तथा इंटरव्यू के माध्यम से करना इस एजेंसी का काम है।
  • भारत का राष्ट्रपति को आयोग यानी यूपीएससी सलाह देने का भी काम करता है।
  • किसी अधिकारी का Promotion आदि कार्य को भी इस आयोग के द्वारा ही किया जाता है।

UPSC द्वारा आयोजित किए जाने वाले एग्जाम

  • IAS: Indian Administrative service
  • IRS: Indian Revenue service
  • IFS: Indian Foreign service
  • IES: Indian Engineering services
  • CDS: Combined defense services
  • ICLS: Indian corporate Law Service
  • IDES: Indian difference estate service
  • IIS: Indian Informative Service
  • IPoS: Indian Postal Service
  • IPS: Indian Police Service

UPSC Exam Details In Hindi

इस भाग मे आपको UPSC की परीक्षा देने की जानकारी तथा UPSC Form Fill के बारे मे दिया गया है। तो चलिए जानते है UPSC Syllabus, Eligibility criteria आदि के बारे में।

AGE For UPSC Exam

UPSC की परीक्षा देने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए तथा अधिकत आयु 32 वर्ष होनी चाहिए, इसी के साथ OBC, SC/ST को आयु सीमा मे छुट का प्रावधान है। जिसके द्वारा OBC 35 वर्ष तथा 37 वर्ष SC/ST होनी चाहिए।

UPSC Form Fill

अगर आपको IAS, IFS, IPS बनना है तो आपको यूपीएससी की परीक्षा देनी होगी। तो उसके लिए आपको Form भरना होगा, इसलिए नीचे UPSC की वेबसाइट का लिंक दिया गया है, जिस पर जा कर आप IAS, IPS, IRS आदि परीक्षाओं का फॉर्म भर करते है।

Education For UPSC Exam

यूपीएससी की परीक्षा मे बैठने के लिए आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डीग्री होनी ही चाहिए, क्योंकि अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डीग्री नहीं है तो आप इस परीक्षा मे नहीं बैठ सकते और न ही फॉर्म भर सकते है।

UPSC EXAM PATTERN

तो इन सब जानकारी को जानने के बाद आप यह जान लीजिए की IAS, IPS, IRS, NDA आदि की परीक्षा को देने के लिए आपको कुल 3 चरण मे सिविल सेवा की परीक्षा देनी होती है जो इस प्रकार है।

  • Preliminary Exam
  • Main Exam
  • Interview

Preliminary Examination

प्रारंभिक परीक्षा किसी भी उम्मीदवार को सबसे पहले देनी वाली परीक्षा है, इसको पास करने के बाद ही आप आगे का मुख्य परीक्षा दे सकते है। प्रथम परीक्षा मे आपको कुल 200-200 नंबर के 2 पेपर मिलते है। जिसमे सवाल objective type के होते है। जिसमे आप अगर अच्छा अंक प्राप्त करते है तो आप मुख्य परीक्षा मे बैठ सकते है।

Main Exam

प्रारंभिक परीक्षा को क्लियर करने के बाद छात्र को मुख्य परीक्षा देनी होती है। यहाँ ध्यान रहे की यहाँ पर कोई Objective Type पेपर नहीं होता है, मुख्य परीक्षा मे 9 पेपर होते है वो भी लिखित परीक्षा होती है। इस परीक्षा को देने के बाद ही आप तीसरे चरण यानी Interview दे सकेंगे।

Interview

Interview इस परीक्षा का अंतिम चरण होता है, जिसको अगर कोई छात्र यानी उम्मीदवार पार कर लेता है तो वह IAS, IPS, IRS, IFS आदि रैंकिग के आधार पर बन सकता है। इसलिए यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भाग माना जाता है इस परीक्षा का।

Conclusion

तो आपको यह UPSC FULL FORM की पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, तथा यहाँ मैने यूपीएससी क्या है आदि की सारी जानकारी दे दी है, अगर कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद…

Share With Your Friends

Leave a Comment