ITI Full Form, जानकारी Courses की हिंदी मे जाने

इस पोस्ट मे आपको ITI full form क्या है की जानकारी मिलेगी और साथ मे आपको ITI Courses के बारे में भी बताऊंगा, तो चलिए जानते है इसके बारे मे।

बहुत से students 12th करने के बाद परेशान रहते है की अब किस तरफ जाया जाये क्योंकि बहुत से बच्चे तैयारी करते है किसी नौकरी या फिर किसी अच्छे institution मे जाने के लिए और वहीं कुछ बच्चे अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरु कर देते है।

ITI Full Form, जानकारी Courses की हिंदी मे जाने
ITI Full Form, जानकारी Courses की हिंदी मे जाने

पर अगर आपको ये सब नहीं पसंद है और आपका मन किसी technical क्षेत्र मे लगता है तो iti आपके लिए ही है। क्योंकि यही एक मात्र ऐसा institute है जिसमे आप पढ़ाई करके सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट कंपनी मे भी नौकरी आसानी से पा सकते है।

ITI Full Form In Hindi

ITI full form English मे “Industrial Training Institute” करते है तथा ITI ka full form हिंदी मे “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” होता है।

यहाँ industrial से मतलब यह है कि iti मे industrial लेवेल की पढ़ाई होती है। आप iti करके बहुत सी प्राइवेट कंपनी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

ITI की पढ़ाई मे आपको Industrial क्षेत्र की कंपनियों मे काम करने की ट्रेनिंग दी जाती है। जो छात्र उच्च शिक्षा नहीं ले पाते है उनके लिए ITI सबसे अच्छा विकल्प है।

ITI Full Form Hindi- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

Full Form Of ITI In English- Industrial Training Institute

चलिए अब जानते है कि अगर आपको iti की पढ़ाई यानी ITI ka course करना है तो आप कैसे कर सकते है? इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी।

ITI Kya Hai- Course, Diploma की जानकारी

ITI एक प्रकार का Industrial Training देने वाला Institute है जहाँ आपको हर प्रकार के कोर्स कराये जाते है, चाहे वह Electrical हो, Mechanical, Air Conditioning, Computer Hardware, Refrigeration, Carpentry, Plumbing जैसे कोर्स यह institute कराता है।

इस institute का काम यही है की जो छात्र उच्च शिक्षा नहीं कर सकते तथा साथ ही उनके पास इतनी धन नहीं की वो बड़ा पढ़ाई कर सके तो यह उन छात्र-छात्राओं के लिए स्थापित किया गया है।

वैसे भी भारत मे जो भी Electronics या Automobile की कम्पनीयां है वहाँ पर सबसे ज्यादा मांग ITI full form से ट्रेनिंग लिए छात्र की होती है। तो इस लिए ITI का काफी ज्यादा महत्व है।

अगर आप पढ़ाई मे थोड़े कमजोर भी है तो भी आप ITI course को कर के, काफी अच्छी नौकरी पा सकते है। बाकी आपको ITI full form in hindi मे ऊपर बताया ही गया है।

ITI Course की जानकारी

ITI मे आप कई प्रकार के कोर्स कर सकते है। आपको जिस भी क्षेत्र मे रुचि है आप उस क्षेत्र का ही कोर्स/डिप्लोमा कोर्स करें। ITI मे 55+ Non-engineering तथा 70+Engineering के कोर्स आपको देखने को मिलते है।

तो आप आपने हिसाब से Non-engineering या Engineering मे से कोई भी कोर्स के चुन लें। यहाँ मै आपको कुछ कोर्स की लिस्ट दिया हूं जिसे आप नीचे देख सकते है। बाकी ITI ka Full form मैने आपको ऊपर बता दिया है।

ITI Course List In Hindi & English

  • Electrician
  • Fitter
  • COPA
  • Carpenter
  • Wireman
  • Air Conditioning
  • Draughtsman Mechanical
  • Mechanic Machine Tools Maintenance
  • Electrical Maintenance
  • Turner
  • Advanced And Tool Die Making
  • Painter General
  • Mechanic Computer Hardware
  • Mechanic Diesel
  • Stenography Hindi
  • Stenography English
  • Pattern Maker
  • Foundry Man
  • Book Binder
  • Plumber
  • Tool And Die Maker
  • Moulder
  • Welder Gas And Electric
  • Architectural Draughtsman Ship
  • Network Technician
  • Mason Building Constructor
  • Welder

ITI Me Admission Kaise Le

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको 8वीं, 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा जरूर पास किया होना चाहिए। क्योंकि ITI मे कुछ कोर्स 8वीं के बाद कुछ 10वीं के बाद तथा कुछ कोर्स 12वीं पास करने के बाद ही किए जा सकते है।

हर साल जून-जुलाई माह मे ITI courses के लिए admission होते है अगर आपको भी ITI me admission लेना है को आप उस समय ले सकते है।

ITI Ke Fayde In Hindi

जैसा मैने आपको ऊपर ITI full form in English बताया है। अब प्रश्न यह उठता है कि, ITI करने का क्या फायदा है? तो ITI करने के कई फायदे है जोकि मैंने आपको नीचे बिन्दू मे बताए है।

  • ITI कोर्स करने मे आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते जैसा अन्य किसी बड़ी पढ़ाई को करने मे खर्च होता है।
  • यहाँ से कोर्स करने के बाद आप काफी जल्दी किसी प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी पा सकते है। तो की हर किसी का जरूर होती है।
  • ITI मे कई सारे ट्रेड है आपको जिन-जिन चीज़ों को देखते है अधिकतर वे सब कोर्स ITI मे होते है।
  • आप ITI किसी एक ट्रेड से करके, फिर आगे की पढ़ाई करके आप ITI institute मे teacher की भी नौकरी कर सकते है।

Conclusion

अगर आपको ITI full form in hindi अच्छा लगा तो इसे जरूर शेयर करीयेगा। अगर ITI ka full form या ITi me admission मे संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन मे हो तो नीचे comment करके जरूर पूछिये। Source- Wikipedia

इसे भी पढें-

SHO Full Form In Hindi
Two Child Policy In Hindi

Share With Your Friends

Leave a Comment